‘Insan Nahi, Haiwan’ poem is chilling narrative of brutality – of a woman suffering while a man takes twisted pleasure in her pain. it’s not just a story of violence, but of the horrifying ease with which some people shed their humanity. Through her broken body silenced breath, she tells the story of countless unheard voices. The poem ends with a cry for justice – not mercy, but through punishment that even monsters would fear.

इंसान नहीं, हैवान
वो तड़प रही थी
वो बिलख रही थी
वो हँसता रहा
उसके दर्द को और बढ़ाता रहा
उसके जिस्म से लहू बहता देख
उसे अजीब सा सुकून मिल रहा था
और वो उस सुकून की खातिर
उसको तड़पाता गया
हैवानियत की सारी हदों को
पार करता रहा
और फिर उसकी साँसें रुक गईं
उसका ज़ख़्मी वजूद
चीख़ चीख़ कर
अपने ऊपर हुए ज़ुल्म की
कहानी कह रहा था
वो कहानी जिसे सुनकर भी
रूह काँप उठी है
उस कहानी को उसने झेला था
और तब तक झेलती रही
जब तक उसकी साँसें ना रुक गईं
कोई इंसान इतना हैवान कैसे हो सकता है
किसी को दर्द देकर ख़ुश कैसे हो सकता है
क्यों इंतज़ार में हैं
हैवान को हैवान बन कर
सज़ा देने में
जिस खंजर से वार किया गया है
उस खंजर को इस्तेमाल करने में
ऐसी सज़ा मिले उसे
जो भेड़ियों की रूह तक को हिला दे
उसके अंदर ऐसा ख़ौफ़ भर दें
कि वो अपने असल रूप में आने
से ख़ौफ़ करे
Naseema Khatoon
INSAN NAHI, HAIWAN
Also Read – YOUR LIFE IS A BLESSING
Check out my book ‘THE TREE AND THE WIND’ on Kindle

Please follow and like us: