‘Mera Sukoon’ poem is a soft whisper of gratitude and deep love – the kind that brings peace, not chaos. It celebrates that one person who unknowingly heals you, completes you, and becomes your emotional home. If you’ve ever found someone who fills your silence with warmth and your chaos with calm, this poem is your story too.
Because sometimes, love doesn’t scream- it soothes. And that’s the kind of love we all long for.

मेरा सुकून
तुझे पाना
ज़िन्दगी का तोहफ़ा है..
तेरा साथ होना
कुदरत का करिश्मा
उसे मोहब्बत है मुझे
इसलिए डूबने से बचाया…
तेरा निशान भी न था ज़िन्दगी में
और तुझे क़रीब ले आया
तुझसे मिलने के बाद
मुझे मोहब्बत का एहसास हुआ
असली मोहब्बत से
ज़िन्दगी मुतमइन हो जाती है
इस बात का पता चला..
मेरा सुकून बन गया है तू
मेरे दिल का क़रार भी
तेरी आगोश में
सारे ग़मों को भूल जाती हूँ
चाहे जितनी भी थकान हो
फिर भी मुस्कुराती हूँ
मुझे बेहतर इंसान बनाया है तूने
मेरी कमियों को पूरा किया है तूने
तेरे होने से हर कमी मुकम्मल लगी
तू है तो सब कुछ ठीक है, सब कुछ है
तुझमें ही बसा है अब मेरा सुकून
Naseema Khatoon
MERA SUKOON
Also read – TALASH
Check out my book ‘THE TREE AND THE WIND’ on Kindle

Please follow and like us: