‘Woh Alag Nahi’ poem is a gentle reminder that the people we see as different – more successful, more confident, more capable – are also just human. They feel love, fear, and pain just like we do.
The only real difference is the mindsets. They keep going the fear. They fall, but choose to rise again. They don’t let their weaknesses define them. This poem is for anyone who’s ever felt “less than” – to tell them, you are enough. The only thing that needs to change is your belief in yourself

वो अलग नहीं
जिसे तुम मुख़्तलिफ़ समझ कर
ख़ुद को कमतर
महसूस कर रहे हो
जिसकी ऊँचाइयों को देख कर
ख़ुद और गहराइयों
में डूब रहे हो
वो भी तुम जैसा है
उसे भी मोहब्बत की ख्वाहिश है
उसे भी अंधेरे से डर लगता है
जब आसमान में बादल गरजते हैं
तो उसका दिल भी ज़ोरों से धड़कता है..
उसे भी किसी का दामन थामने का दिल
करता है
ऊँचाई तक पहुँचने की ख्वाहिश है उसकी
पर ठोकर खा कर गिरने से डर लगता है
बस सोच में मुख़्तलिफ़ है वो तुमसे
उसे आगे बढ़ते रहना पसंद है
बार-बार गिरने पर भी
उठ कर संभलना पसंद है
अपनी कमज़ोरियों के दायरे में ख़ुद को क़ैद कर
जीना उसे मंज़ूर नहीं
आज भले ही हवा का रुख़ उसके ताबे में नहीं
पर बिना कोशिश किए हार मानना
उसे मंज़ूर नहीं
Naseema Khatoon
WOH ALAG NAHI
Also Read – WAQT NA RAHA
Check out my book ‘THE TREE AND THE WIND’ on Kindle

Please follow and like us: